Himachal Pradesh GK Geography MCQ 12 | HP - GK Questions

1/10
"मकोड़ी जोत" (ऊंचाई 5,190 मीटर) किस जिले में स्थित है?
हमीरपुर
कांगड़ा
सोलन
बिलासपुर
2/10
"बारालाचा दर्रा" (Pass) (चम्बा - लाहौल सीमा पर स्थित) की ऊंचाई कितनी है?
3,169 फुट
4,890 मीटर
4,660 मीटर
4,530 मीटर
3/10
वर्तमान में बिलासपुर जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है? (वर्ग कि. मी.)
2,183
1,960
2,650
1,167
4/10
कौन सी रियासत पूर्वकाल में "सतधार रियासत" के नाम से प्रसिद्ध थी?
हिन्दूर
बिलासपुर
नूरपुर
बुशहर
5/10
"नैना देवी" की पहाड़ियां किस जिले में स्थित हैं?
ऊना
हमीरपुर
कांगड़ा
बिलासपुर
6/10
निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा लाहौल-स्पिति में स्थित नहीं है?
रंछा दर्रा (ऊंचाई 4,400 मी.)
शिपकिला (ऊंचाई 4,500 मी.)
भेरिंगा दर्रा (ऊंचाई 4,140 मी.)
कुंजम ला (ऊंचाई 4,520 मी.)
7/10
"दराटी दर्रा" (Pass) (ऊंचाई 4,720 मी.) किस जिले में स्थित है?
चम्बा
कांगड़ा
कुल्लू
किन्नौर
8/10
सही पर निशान लगाएँ ?
सतलुज किन्नौर जिले से निकलती है
सतलुज नाको झील से निकलती है
किन्नौर जिला सतलुज नदी के दोनों किनारों पर स्थित है
सतलुज किन्नौर जिले में से नहीं बहती है
9/10
पहाड़ी स्थान डलहौजी, शिमला, मण्डी तथा सोलन किस क्षेत्र में स्थित है?
मध्य हिमालय में
उच्चतर हिमालय में
शिवालिक पहाड़ियों में
पठारीय क्षेत्र में
10/10
प्रदेश की कौन सी झील सात झीलों का समूह है?
गड़ासरु
रेणुका
लामा - डल
नाको
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad