Himachal Pradesh GK History MCQ 14 | HP History - GK Questions

1/10
मण्डी रियासत पर किए गए सन 1840 ई. के आक्रमण में सिख सेनाओं का नेतृत्व किसने किया था ?
जनरल बन्तूरा
नौनिहाल सिंह
कर्नल ताप
जरनैल सिंह
2/10
मण्डी के राजा बलवीर सेन को सिख सेनाओं ने बंदी बनाकर गोविंदगढ़ किले में रखा था यह किला कहां पर स्थित है ?
कुल्लू
मैहत्तपुर
जालंधर
अमृतसर
3/10
वायसराय "लॉर्ड मायो" किस वर्ष पहली बार मण्डी पधारे थे ?
सन 1862 ई.
सन 1865 ई.
सन 1871 ई.
सन 1874 ई.
4/10
"कमलाहगढ़ दुर्ग" पर किस वर्ष सिख सेनाओं ने अधिकार कर लिया था?
सन 1852 ई.
सन 1857 ई.
सन 1840 ई.
सन 1846 ई.
5/10
मंडी रियासत का अंतिम राजा कौन था ?
भवानी सेन
राज सेन
बहादुर सेन
जोगेन्द्र सिंह
6/10
"मंडी रियासत" किस राज्य से निकली शाखा थी ?
कांगड़ा
कुल्लू
सुकेत
बिलासपुर
7/10
सन 765 ई. "सुकेत राज्य" की स्थापना किसने की थी ?
चत्तर सेन
वीर सेन
विक्रम सेन
कल्याण सेन
8/10
सुकेत रियासत के किस राजा को उसके अपने अधिकारियों ने ज़हर देकर मार डाला था ?
शाहू सेन
बाहु सेन
रतन सेन
बिलास सेन
9/10
सन 1120 ई. "रानी रा कोट" नामक दुर्ग सुकेत रियासत में किसने बनवाया था ?
सेबंत सेन
मदन सेन
साहू सेन
रतन सेन
10/10
सन 1520 ई. में सुकेत रियासत का राजा कौन था जब राजधानी 'लोहारा' से स्थानांतरित कर 'करतारपुर' बना दी गई थी ?
मदन सेन
करतार सेन
पर्वत सेन
अर्जुन सेन
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad