Himachal Pradesh GK History MCQ 3 | HP History - GK Questions

1/10
प्राचीन समय में नगरकोट किले की स्थापना किसने की थी?
राजा अशोक
राजा सुशर्मा
संसार चंद
घमण्ड चंद
2/10
आर्यों के राजा दिवोदास का प्रमुख सलाहकार कौन था?
पाणिनी
मुनि कल्पी
ऋषि वेद व्यास
ऋषि भारद्वाज
3/10
हिमाचल प्रदेश के वास्तविक निवासी जिनके बारे में वर्णन ऋग वेद में मिलता है, आज उन्हें किन जातियों द्वारा प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाता है?
कोली, हाली व डूम
राजपूत, ब्राह्मण व खतरी
खतरी, शूद्र व राजपूत
बौद्ध व तिब्बती
4/10
तीन हजार साल ईसा. पूर्व. हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाली द्वितीय जाती कौन सी थी?
ब्राह्मण एवं राजपूत
भोत एवं किरात
कोली एवं चनाल
अहीर एवं कोली
5/10
पाणिनी ने त्रिगर्त को आयुद्धजीवी संघ कहकर पुकारा है, जो की छः राज्यों का मण्डल था अर्थात त्रिगर्त शशस्था ! आयुद्धजीवी से क्या अभिप्राय है?
युद्ध कौशल से जीविका चलाने वाले
अहितकारी लोग
संगीत एवं नृत्य के शौकीन
डरपोक जाति
6/10
बिलासपुर जिले में स्थित "सरयूँ " तथा "नौरांगढ़" के किले, किस धार पर स्थित हैं?
बहादुरपुर घाटी
रतनपुर धार
तियून धार
इनमें से कोई भी नही
7/10
बिलासपुर के किस राजा ने बहादुरपुर किले को अपना ग्रीष्मकालीन महल बनाया था?
विधि चंद
विजय चंद
कल्याण चंद
आनंद चंद
8/10
सन 900 ई. में कहलूर रियासत की स्थापना किसने की थी?
कबीर चंद
हरीहर चंद
बीर चंद
गोविंद चंद
9/10
हिंदूर (नालागढ़) रियासत का संस्थापक कौन था?
जस्करण चंद
अहल चंद
खैल चंद
अजीत चंद
10/10
बिलासपुर के किस राजा को लोगों ने उसकी दमनकारी नीतियों के कारण राज्य छोड़ने पर मजबूर कर दिया था?
मेघ चंद
संसार चंद
देव चंद
आलिम चंद
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad