Himachal Pradesh GK - सामाजिक जीवन एवं रीति रिवाज़ 1 - GK Questions

1/10
किन्नर का शाब्दिक अर्थ क्या है?
किन्नौर के निवासी
कृष्ण वर्ण के लोग
अर्धमानव एवं अर्ध अश्व
कैलाश पर्वत के नजदीक के निवासी जो जादू जानते
2/10
किन्नर किस जनजाति समूह से सम्बन्ध रखते हैं ?
मेषपाल जनजाति
भ्रमणशील जनजाति
शिकारी जाति
इनमें में से कोई भी नहीं
3/10
किन्नर जनजाति किस श्रेणी में आती है ?
बहुभार्या सेवी
एकीय विवाह
बहुपति सेवी
केवल पहला पहला और दूसरा
4/10
गद्दी जनजाति (गडरिए) जो हिमाचल प्रदेश में पाई जाती है, किस श्रेणी में आती है ?
अर्ध भ्रमणशील
अर्ध मेषपाल
अर्ध कृषक
इन सभी श्रेणियों से सम्बन्धित
5/10
गद्दी जनजाति समूह हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक किन क्षेत्रों में पाई जाती है ?
बजौरा, कुल्लू
भरमौर, चम्बा
काज़ा-लाहौल स्पिति
रिब्बा, किन्नौर
6/10
हिमाचल प्रदेश में पाई जाने वाली पंगवाल जनजाति किस क्षेत्र में अधिवस्थित हैं ?
कल्पा, किन्नौर
पांगी, चम्बा
बड़ा बंगाल, कांगड़ा
किलार, लाहौल स्पिति
7/10
'पंगवाल' जनजाति किस श्रेणी में आती है ?
एकीय विवाह
बहुभार्या सेवी
बहुपति सेवी
केवल दूसरा और तीसरा
8/10
'गुज्जर' जनजाति को निम्नलिखित में से किस श्रेणी में रखा जा सकता है ?
भ्रमणशील
अर्ध भ्रमणशील
गैर सांस्कृतिक
मातृ-कुलीन
9/10
'लाहौल जनजाति' निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आती है ?
बहुपति प्रथा
बहुभार्या सेवी
पहला और दूसरा दोनों
इनमें से कोई भी नहीं
10/10
'लाहौल जनजाति' किन दो जातियों के मिश्रण से उत्पन्न जन है ?
यूनानी एवं आर्य
हूण एवं आर्य
आर्य व मंगोल
मंगोल तथा पंगवाल
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad